विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ निर्वाचन आयोग से नामित प्रेक्षकों ने जनपद में चुनावों को लेकर की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

76
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ निर्वाचन आयोग से नामित प्रेक्षकों ने जनपद में चुनावों को लेकर की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा 
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नई टिहरी: विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ निर्वाचन आयोग से नामित मा. प्रेक्षक सामान्य श्री लक्ष्मी नारायण मंत्री (आईएएस) एवं श्री नवजोत पाल सिंह रंधावा(आईएएस) तथा मा. प्रेक्षक पुलिस व्यवस्था श्री दिवाकर शर्मा(आईएएस) द्वारा आज जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल के एनआईसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में विधान सभा निर्वाचन 2022 को लेकर की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

तत्पश्चात् मा. प्रेक्षक सामान्य श्री लक्ष्मी नारायण मंत्री (आईएएस) द्वारा विधान सभा क्षेत्र घनसाली, देवप्रयाग एवं प्रताप नगर हेतु बनाये गये नामांकन कक्षों, कन्ट्रोल रूम तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति(एमसीएमसी) कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जबकि मा. प्रेक्षक सामान्य श्री नवजोत पाल सिंह रंधावा(आईएएस) द्वारा विधान सभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर, टिहरी एवं धनोल्टी हेतु बनाये गये नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ निर्वाचन आयोग से नामित प्रेक्षकों ने जनपद में चुनावों को लेकर की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

बैठक में मा. प्रेक्षकों द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु की गई गतिविधियों की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप गतिविधि, दिव्यांग बूथ, सखी बूथ या आदर्श बूथ को आर्कषक बनाने का मकसद मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना तथा मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। मा. प्रेक्षकों द्वारा जनपद में स्वीप के तहत बीएलओ के माध्यम प्रत्येक घर के एक-एक सदस्य को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ते हुए निर्वाचन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है तथा इसमें आर्टिकल लिखने की बात कही।

मा. प्रेक्षकों द्वारा आरओ, एआरओ, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्टेªेट, दिव्यांग मतदाता, पोलिंग स्टेशन, क्रिटीकल बूथ, बनरेबल बूथ, जमा किये शस्त्र, जीपीएस वाहन, सी विजिल एप, शेडो एरिया बूथ, मतदेय स्थलों पर शौचालय, बिजली, फर्नीचर आदि व्यवस्था, लीकर, पोस्टल बैलेट रखने हेतु की गई व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं वापसी सहित आदि की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को सख्त निर्देशित कर दें कि ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें, किसी भी प्राइवेट वाहन में न बैठे, किसी भी व्यक्ति का आश्रय न लें तथा मतदेय स्थल पर ही खाने की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां किस तिथि को कितनी-कितनी रवाना होंगी तथा कब वापस पहुंचेंगी पूरा होमवर्क कर लें। कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर गोले मार्क करवाना तथा सीसीटीवी आईपी एडेªस वाला लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि द्वितीय रेण्डामाइजेशन हेतु चार्ट तैयार कर लें और माइक्रो ऑब्जर्बर की ट्रेनिंग भी करवा लें। कहा कि डिस्पेच सामाग्री का प्राप्ति रसीद हेतु स्पेशल काउंटर बना लें।

जिला निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद में विधान सभा निर्वाचन 2022 को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी गई। उनके द्वारा भौगोलिक परिस्थितियों, पलायन, दूरस्थ मतदेय स्थल, जमा शस्त्र आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई। वहीं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप नमामि बंसल द्वारा स्वीप गतिविधियों, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा पोस्टल बैलेट, ट्रांसपोर्ट आदि के संबंध में जानकारी दी गई।

बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी नमिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह, कोषाधिकारी विदुषी भट्ट, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।