तुंगोली में छात्रों एवं गांववासियों ने वृक्षारोपण कर सुमन जी को किया याद

106
तुंगोली में छात्रों एवं गांववासियों ने वृक्षारोपण कर सुमन जी को किया याद
play icon Listen to this article

तुंगोली में छात्रों एवं गांववासियों ने वृक्षारोपण कर सुमन जी को किया याद

Tehri News, चम्बाः मखलोगी प्रखण्ड के तुंगोली गांव में प्राथमिक विद्यालय तुंगोली के शैक्षणिक स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं समेत गांववासियों ने वृक्षारोपण कर अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी को याद किया।

इस मौके पर विक्रम सिंह, बलवीर सिंह, कुशाल सिंह, विक्रम सिंह, विजेन्द्र सिंह, महाराज चौहान, रजनी देवी, सुमन देवी ललिता देवी, प्रधानाध्यापक दिनेश डंगवाल समेत विद्यालय की छात्र-छात्रायें एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here