तुंगोली में छात्रों एवं गांववासियों ने वृक्षारोपण कर सुमन जी को किया याद
Tehri News, चम्बाः मखलोगी प्रखण्ड के तुंगोली गांव में प्राथमिक विद्यालय तुंगोली के शैक्षणिक स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं समेत गांववासियों ने वृक्षारोपण कर अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी को याद किया।
इस मौके पर विक्रम सिंह, बलवीर सिंह, कुशाल सिंह, विक्रम सिंह, विजेन्द्र सिंह, महाराज चौहान, रजनी देवी, सुमन देवी ललिता देवी, प्रधानाध्यापक दिनेश डंगवाल समेत विद्यालय की छात्र-छात्रायें एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।