नकोट इंटर कालेज में नशा उन्मूलन एवं शैक्षिक उन्नयन पर छात्रा का अभिभाषण
नकोटः मखलोगी प्रखण्ड के आदर्श इंटर कालेज में 11वीं की छात्रा मोनिका ने नशा उन्मूलन एवं शैक्षिक उन्नयन पर अपना अभिभाषण दिया। अपने संबोधन में छात्रा मोनिका ने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
विद्यालय में नव तैनात शिक्षक डा. राकेश उनियाल की प्रेरणा से छात्रा मोनिका चौहान ने पोस्टर प्रदर्शित करते हुए नारा दिया कि यही संदेश सुबह अर श्याम, नशामुक्त हो अब आवाम! घर-घर में सबको जगाना है, हमें देश इक नया बनाना है! आदि स्लोगन देकर नशामुक्ति का संदेश दिया। छात्रा में शिक्षा में नशे को बाधक बताते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम सामाजिक बुराइयों का उन्मूलन कर सकते हैं।
आपको यह बताते चलें कि शिक्षक डा. राकेश उनियाल अभी हाल हीं में राजकीय इण्टर कालेज नकोट में स्थानान्तरित होकर आये हैं। इससे पूर्व डा. राकेश उनियाल जिन-जिन विद्यालयों में तैनात रहे हैं, वहां पर वे हमेशा छात्र-छात्राओं के बीच नशा उन्मूलन एवं शैक्षिक उन्नयन के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं।
नशे के खिलाफ विद्यालयों एवं समाज में समय-समय पर डा. उनियाल लोगों को हमेशा जागरूक करते आये हैं। उम्मीद है कि डा. उनियाल का यह प्रयास समाज बढ़ती नशा प्रवृति पर अंकुश लगाने में सार्थक साबित होगा।