इसी क्रम में *टिहरी पुलिस द्वारा* आज दिनांक 07/09/2021 को *श्री राजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के नेतृत्व में प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, श्री शिशुपाल सिंह नेगी एवं थानाध्यक्ष हिण्डोलाखाल, श्री बलदेव सिंह कण्डियाल द्वारा* थाना हिंडोलाखाल क्षेत्र के जय किसान इंटर कॉलेज रोड़धार में एक जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर *आमजनमानस को नशे के दुष्परिणामों, साईबर क्राईम, महिला सम्बन्धी अपराध एवं मानव तस्करी के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी।
उक्त जन-जागरुकता कार्यक्रम में *जय किसान इण्टर कॉलेज रोड़धार के साथ-साथ राजकीय इंटर कॉलेज अंजनीसैण एवं राजकीय इंटर कॉलेज जामणीखाल के लगभग 350 छात्र-छात्रायें एवं अध्यापकगण तथा लगभग 70 स्थानीय जनप्रतिनिधि/व्यक्ति उपस्थित होकर लाभान्वित हुये।