खैरात में नहीं मिला राज्य, नेताओं ने नहीं, जनता ने बनवाया है, राज्य आंदोलनकारी नहीं राज्य निर्माणकारी सेनानी

56
खैरात में नहीं मिला राज्य, नेताओं ने नहीं, जनता ने बनवाया है, राज्य आंदोलनकारी नहीं राज्य निर्माणकारी सेनानी
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

फैसला, सभी राज्य आंदोलनकारी स्वयं को राज्य निर्माण सेनानी लिखेंगे

महामंत्री डीएस गुसाईं ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि सब अपने को राज्य निर्माणकारी सेनानी लिखेंगे। जिसे सर्व संपत्ति से पारित किया गया

बैठक का संचालन करते हुए अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण दिवस ९ नवंबर को नगर निगम के इंद्र मणि बडोनी हाल में मनाया जाएगा

अध्यक्षता करते हुए बलबीर सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति का नाम उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मंच रहेगा

खैरात में नहीं मिला राज्य, नेताओं ने नहीं, जनता ने बनवाया है। आज से सब अपने को राज्य निर्माणकारी सेनानी लिखेंगे। यह फैसला, मंगलवार को गोपाल कुटी में हुई उत्तराखंड आंदोलनकारियों की बैठक में लिया गया। महामंत्री डीएस गुसाईं ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि सब अपने को राज्य निर्माणकारी सेनानी लिखेंगे। जिसे सर्व संपत्ति से पारित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता होनी है, वार्ता में अधिक से अधिक आंदोलनकारियों को चिन्हित करवाने का प्रयास करेंगे।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, ऋषिकेश[/su_highlight]

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड खैरात में नहीं मिला। राज्य, नेताओं ने नहीं, जनता ने कहा, सब अपने को राज्य निर्माणकारी सेनानी लिखेंगे। बिना प्रमाण के चिन्हीकरण संभव नहीं है। पांच सम्मानित सदस्य जिसकी संस्तुति करेंगे उसका नाम काटने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता। नगर निगम संगठन को इंद्रमणि बडोनी हाल सौंपे। गुलाब सिंह रावत ने कहा,महिलाओं की बड़ी भागीदारी राज्य आंदोलन में रही है। सब लोग एक रहें,संगठन चलाने के लिए योगदान बहुत जरूरी,केवल चिन्हीकरण ही नहीं, मात्र शक्ति का योगदान रहा है।

संचालन करते हुए वेद प्रकाश शर्मा ने कहा, सात तारीख तक आवेदनों की स्कृतनी करेंगे। सबको चिन्हित करवाने का प्रयास करेंगे। अध्यक्षता करते हुए बलबीर सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति का नाम उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मंच रहेगा।

खैरात में नहीं मिला राज्य, नेताओं ने नहीं, जनता ने बनवाया है, राज्य आंदोलनकारी नहीं राज्य निर्माणकारी सेनानी

बैठक में उत्तराखंड राज्य सेनानी विक्रम भंडारी, महेंद्र सिंह बिष्ट, गंभीर सिंह मेवाड़, बलबीर सिंह नेगी, संजय शास्त्री, आशुतोष डंगवाल, जगदम्बा प्रसाद भट्ट, रामेश्वरी चौहान, ओम रतूड़ी, लक्ष्मी कंडवाल, सुशीला कंडवाल, राजेश्वरी कंडवाल, गुड्डी डोभाल, शकुंतला सिंह, उर्मिला डबराल, शीला देवी, दया राम रतूड़ी, सत्येश्वरी कुल्याल, यशोदा नेगी, कृष्ण देवी, संजय सिंह, मुन्नी ध्यानी, लाजवंती डंगवाल, अंजू गैरोला, जया डोभाल, प्रेमा नेगी, रोशनी देवी, दिलेश कुमार, सोमवती पाल, सीमा पाल, इंदु,जगला भट्ट, दर्शनि रावत, बिजेश डोभाल, द्वादसी थपलियाल, शकुंतला कुठारी, भवानी देवी रावत, सुशीला भंडारी, शकुंतला देवी, सुरती देवी भंडारी,  ज्ञानी देवी, जगदम्बा प्रसाद थपलियाल, पूर्णा राणा, पूर्णिमा बडोनी, संपति पटवाल, देवेश डोभाल, शांति कंडवाल, प्रेमलाल कंडवाल, प्रेम लाल कंडवाल, रोशनी सिलस्वाल, सुरेश चंद्र भट्ट, वीना देवी भट्ट, वीरेंद्र प्रसाद भट्ट, रुचि भट्ट, सुशीला सजवान, सुमानी देवी भट्ट, विजय भंडारी, चंद्र देवी उनियाल, माया राम उनियाल, हरी सिंह नेगी, सुशीला पोखरियाल, सरोजनी थपलियाल और अन्य मौजूद थे।