विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर SSP टिहरी ने ली उड़नदस्ता टीमों की बैठक

53
आदर्श आचार संहिता से संबंधित दिशा-निर्देशों से कराया अवगत
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर जनपद की 06 विधानसभा क्षेत्रों (नरेंद्रनगर, घनसाली, टिहरी, प्रतापनगर, देवप्रयाग व धनोल्टी) में गठित 18 फ्लाइंग स्क्वायड टीमों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों (प्रत्येक विधानसभा हेतु 03 टीम) की आज दिनांक 09.01.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा एक गोष्ठी आयोजित की गई।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

आदर्श आचार संहिता से संबंधित दिशा-निर्देशों से कराया अवगत

गोष्ठी में एस0एस0पी0 महोदय द्वारा टीमों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता से संबंधित दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए आदर्श आचार संहिता का अक्षरंश: पालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

एस0एस0पी0 महोदय द्वारा अवैध शराब सहित ₹ 50,000/- से ऊपर की नगद धनराशि परिवहन के जब्तीकरण के अलावा 24, 48 व 72 घंटों के भीतर की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी देते हुए Complaint Monitoring Cell से प्राप्त सूचनाओं पर कार्यवाही करने से संबंधित जानकारी फ्लाइंग स्क्वायड टीमों को दी गई।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर 15.01.2022 तक किसी भी प्रकार की जनसभा, रैली आदि पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्णत: रोक लगाए जाने की जानकारी देते हुए कर्मचारीगणों को निष्पक्षता से अपना कर्तव्य पालन करते हुए विधानसभा चुनाव को सकुशल/ शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

गोष्ठी में श्री राजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल, श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, क्षेत्राधिकारी सदर, श्री महेश चंद्र बिंजोला, क्षेत्राधिकारी टिहरी आदि सहित फ्लाइंग स्क्वायड टीमों के 54 अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।