SSP नैनीताल ने जिले के डिफेंस अकादमी संचालकों के साथ की बैठक, युवाओं को सही दिशा प्रदान करने के दिए निर्देश

61
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

वर्तमान में भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं द्वारा देशभर में प्रदर्शन कर, कतिपय स्थानों पर उग्र होकर शान्ति व कानून व्यवस्था को प्रभावित किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आज दिनांक 20.06.2022 को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में जिले में संचालित डिफेंस सर्विसेज कोचिंग/प्रशिक्षण संस्थानों के संस्थापको/प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को कोचिंग संस्थानों में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाये जाने, युवाओं को कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले कृत्यों के प्रति सजग व सचेत करने तथा देशहित में अच्छे कार्यों की प्रेरणा देकर बेहतर दिशा प्रदान करने की अपील की गई।

गोष्ठी के दौरान डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, संजीव तिवारी, निरीक्षक एलआईयू नैनीताल तथा आर्मी डिफेंस अकादमी हल्द्वानी, शौर्य डिफेंस अकादमी हल्द्वानी, प्रकाश डिफेंस अकादमी हल्द्वानी, सैनिक अकादमी व अर्जुन डिफेंस अकादमी के डायरेक्टर/ प्रतिनिधि मौजूद रहे।