नमामि गंगे के तहत नदी उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता आयोजित

play icon Listen to this article

नमामि गंगे के तहत नेहरु युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में नदी उत्सव कार्यक्रम (१७-२३ december) के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता (story telling on local freedom fighters) का आयोजन स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में कराया गया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, बादशाहीथौल[/su_highlight]

जिसमें जनपद के युवा/युवतीयो द्वारा स्वतंत्रा सेनानियों एवम् वीर शहीदों कि जीवनी पर आधारित भाषण प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया गया, एवम् उनकी जीवनी पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री इंद्र सिंह नेगी – 1972 युद्ध के वयोवृद्ध, एस.एल. सकलानी – प्रख्यात लेखक एवम् कवि, आर.सी.गोदियाल- उत्तराखंड स्वतंत्रता आंदोलनकारी उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने अनुभव युवाओं के साथ सांझा किये एवम् युवाओं का उत्साह वर्धन किया, साथ ही साकलानी जी द्वारा अपनी कविताओं से युवाओं मे जोश भरा गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  रॉड्स सहयोगियों एवं महिला मंगल दलों ने धूमधाम से मनाया रॉड्स अध्यक्ष व बीजेपी नेता का BirthDay
प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करते हुए आईशा ने प्रथम, आदित्या सिंह ने द्वितीय तथा इशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नमामि गंगे जिला परीयोजना अधिकारी -अरुण उनियाल, अक्षत बिजल्वान् -ज़िला संयोजक नमामि गंगे, NYV- महेश, स्वाति,अनिल हटवाल, प्रवेश, मोहन उपस्थित रहे।