मजरा महादेव महाविद्यालय में नमामि गंगे के तहत भाषण व मैराथन प्रतियोगिता आयोजित

55
मजरा महादेव महाविद्यालय में नमामि गंगे के तहत भाषण व मैराथन प्रतियोगिता आयोजित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में नमामि गंगे उत्सव के अंतर्गत दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता रखी गई और जिसमें 25 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके उपरांत मैराथन प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं, अध्यापकों और समस्त कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @विक्रमसिंह रावत, पौड़ी[/su_highlight]

प्रतियोगिताओं के अंत में प्राचार्य प्रोफेसर के.एसत्र दुद्पुड़ी ने प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी पूनम, तृतीय वर्ष की कुमारी सरिता और द्वितीय वर्ष की कुमारी कविता को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मैराथन प्रतियोगिता में छात्र श्रेणी में सुनील कुमार, पंकज और दीपक कुमार को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। छात्राओं की श्रेणी में कुमारी हेमा, कुमारी नंदी और कुमारी सुमन को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राकेश जोशी, सुरेश चंद्रा, डॉ. आशीष त्रिपाठी, इंद्रपाल सिंह रावत, डॉ. दीपक कुमार और महाविद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी आदित्य शर्मा द्वारा किया गया।