गजा में ग्रामीण जन विकास संस्थान का षठमासिक नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण सम्पन्न

play icon Listen to this article

नगर पंचायत गजा में ग्रामीण जन विकास संस्थान द्वारा संचालित 6 माह का नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण करने के साथ सम्पन्न हुआ।

सरहद का साक्षी, डी.पी. उनियाल @गजा

🚀 यह भी पढ़ें :  दुस्साहस: गजा क्षेत्र के बिमाणगांव में मंदिर का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, राजस्व पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक युवतियों को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए संचालक प्रवीन पंवार ने कहा सरकारी सेवाओं के साथ साथ अपने निजी जीवन में भी कम्प्यूटर का महत्व है। आज के डिजिटल युग में कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। 30 प्रतिभागियों में से सबसे अधिक शिक्षण सीखने वाले 5 प्रथम प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र के अलावा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों में युवक अमित खाती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

🚀 यह भी पढ़ें :  लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 टिहरी गढ़वाल के सभी 12 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण संपन्न
🚀 यह भी पढ़ें :  नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के दाबडा में बांटे गए कृषि यंत्र, महिला समूह हुए लाभान्वित

शिविर समापन अवसर पर हुक्म सिंह, हरी सिंह चौहान, विलेन्दर सिंह असवाल, धर्मेन्द्र सिंह सजवाण प्रवीन पंवार सहित 30 प्रतिभागी उपस्थित रहे।