महाविद्यालय मजरा महादेव में नमामि गंगे और आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाया हस्ताक्षर अभियान

134
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में नमामि गंगे और आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @विक्रम सिंह रावत, पौड़ी[/su_highlight]

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के०सी० दूदपुडी द्वारा किया गया।

हस्ताक्षर आभियान में छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया। इसके उपरांत मजरा महादेव के गणमान्य लोगों ने भी गंगा की स्वच्छता और सुरक्षा करने का संकल्प लिया और हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। मजरा महादेव के जनप्रतिनिधि भरत पंवार और गिरीश पोखरियाल ने भारत सरकार द्वारा चलाए गए नमामि गंगे कार्यक्रम की प्रशंसा की और इसमें जनभागीदारी के महत्व को रेखांकित किया।

महाविद्यालय मजरा महादेव में नमामि गंगे और आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाया हस्ताक्षर अभियान

कार्यक्रम में महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के डॉ राकेश जोशी, संस्कृत विभाग के डॉ आशीष कुमार, राजनीति विज्ञान के इंद्रपाल पाल सिंह रावत, भूगोल विभाग के डॉ दीपक कुमार और महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग एवं नमामि गंगे के नोडल अधिकारी आदित्य शर्मा द्वारा किया गया।