श्रीमदभागवत एवं देवी पुराण: हमारे पुराणों में भी पेड़ों पर दया और पेड़ों में जीवन का उल्लेख, इन्हें जलाना महापाप, वनाग्नि को रोका जाना चाहिए- #विक्रम_सिंह_नेगी

150
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

प्रतापनगर के ढूंग मंदार क्षेत्र के ग्राम सैंन में पुरवाल परिवार ने अपने पितरों के निमित्त आयोजित श्रीमद भागवत पुराण एवं देवी पुराण में सम्मिलित होने पहुंचे माननीय विधायक #विक्रम_सिंह_नेगी 

हमारे पुराणों में भी पेड़ों पर दया और पेड़ों में जीवन का उल्लेख, इन्हें जलाना महापाप, वनाग्नि को रोका जाना चाहिए- #विक्रम_सिंह_नेगी

विधायक श्री नेगी ने पुरवाल परिवार एवं कथा स्रोताओं को बधाई दी। उन्होंने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार हम पुण्य ग्रन्थों और पुराणों का श्रवण करते हैं, हमें अपने जीवन में उसका अनुसरण करना चाहिए।

एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका सशक्त समाज को अग्रसर बढ़ाने में मदद करता है।
श्री नेगी ने उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों पर विशेषतः जंगलों में लगी आग, बेहताशा महंगाई, दिनों दिन बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जाहिर की।

पुण्य भागवत कथा के परमपूज्य व्यास पंडित सच्चिदानन्द डंगवाल, श्री नंदकिशोर डंगवाल कार्यक्रम के आयोजक श्री ओम प्रकाश पुरवाल, श्री प्यारेलाल पुरवाल एवं कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, पू जिल पंच रतन सिंह रावत, उमेद सिंह सजवान, प्रधान दौलतराम लासियाल, कृष्णानंद बडोनी, पुरोहित राकेश लशियाल, प्रधान सुषमा देवी, गणेश पुरवाल, प्रदीप पेटवाल, गुना नंद उनियाल आदि कई लोग मौजूद रहे।