श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद

96
श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, हेमकुण्ट साहिब:[/su_highlight] गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद कर दिए गये। १० बजे सुखमनी साहिब का पाठ प्रारम्भ हुआ और 12/50 कीर्तन और अरदास के बाद जयकारों की गूंज में पंचप्यारों की अगुवाई में 418 जोशीमठ के सैनिकों की देख-रेख में गुरु ग्रन्थ साहिब को सुखासन स्थान पर बैंड बाजों के साथ ले जाया गाया।

इस वर्ष 18 सितम्बर से शुरू की यात्रा में 11000 श्रद्धालु दर्शन कर पाए। आज 1800 श्रध्दालु कपाट बंद होने के समय आए। ट्रस्ट द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया है जिन्होंने इस साल यात्रा के संचालन में सहयोग प्रदान किया गया।