शिखर स्कालर्स ऐकडमी हाईस्कूल गजा का परीक्षाफल शत प्रतिशत, छात्र शाहिल रावत ने 93% अंक किए हासिल

137
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

शिखर स्कालर्स ऐकडमी हाईस्कूल गजा का बोर्ड परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहने पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खाती व उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती तथा उप प्रधानाचार्य ललित सेमवाल सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की मेहनत के लिए बधाई दी है ।

शिखर स्कालर्स ऐकडमी हाईस्कूल गजा में इस साल हाई स्कूल में कुल 26 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी है जिसमें सभी 26 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं ।

विद्यालय के छात्र शाहिल रावत ने 93% अंक हासिल किए हैं जबकि गणित में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं । शाहिल रावत के माता पिता तथा अभिभावक ने इसका श्रेय शिक्षकों को दिया है । अभिभावक धर्मेन्द्र सिंह सजवाण ने बताया कि विद्यालय का अनुशासन , शिक्षकों की मेहनत व शाहिल की लगन से ही गांव के गरीब बच्चे ने 93% अंक प्राप्त किए हैं ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं ।