SEWA THDC ने क्षेत्रीय विकास में योगदान को लेकर प्रतिनिधियों से मांगे सुझाव

221
SEWA THDC ने ग्रामीण कस्बा नकोट में बैठक आयोजित कर स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से क्षेत्रीय विकास में सहयोग को लेकर सुझाव आमंत्रित किए।
SEWA THDC ने ग्रामीण कस्बा नकोट में बैठक आयोजित कर स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से क्षेत्रीय विकास में सहयोग को लेकर सुझाव आमंत्रित किए।
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

चिकित्सालय नकोट में प्रसव सम्पादित किए जाने, अल्ट्रासाउण्ड एवं एक्स-रे व्यवस्था हेतु SEWA THDC से सहयोग की अपेक्षा

SEWA THDC ने ग्रामीण कस्बा नकोट में बैठक आयोजित कर स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से क्षेत्रीय विकास में सहयोग को लेकर सुझाव आमंत्रित किए। प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जन-प्रतिनिधियां ने विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर सेवा के अधिकारियों को अपने सुझाव दिए।

उपस्थिति प्रतिनिधियों एवं जन समूह ने कहा कि नकोट एवं आसपास के गांवों में सोलर लाईटें स्थापित किए जाने, नकोट कस्बे में निःशुल्क सिलाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द संचालित किए जाने, अभावग्रस्त गांवों में बारातघर निर्मित किए जाने, मुख्यतः स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय नकोट में प्रसव सम्पादित किए जाने, अल्ट्रासाउण्ड एवं एक्स-रे व्यवस्था हेतु SEWA THDC से सहयोग की अपेक्षा की गई।

इस मौके पर SEWA THDC की तरफ से महेन्द्र सिंह राणा, ज्योत्सना जगूड़ी, Neethi, हितायु लोक कल्याण समिति के सचिव दिवाकर पैन्यूली, युवा समाजसेवी मानवेन्द्र बिष्ट, पूर्व प्रधान नकोट दौलत सिंह मखलोगा, व्यापार सभा अध्यक्ष कुलदीप मखलोगा, प्रधान फैगुल भगवान सिंह धनोला, प्रधान जगेठी प्रेम लाल उनियाल, प्रधान दिवाड़ा प्रतिनिधि ताजवीर सिंह नेगी, चतर सिंह धनोला, श्यामसिंह कुठ्ठी, उद्यानपति नरेन्द्र सिंह धनोला, बलबीर सिंह धनोला, पूरण सिंह गरख्वाल, राजकमल चौहान, राजेन्द्र सिंह रावत, शिवसिंह, अर्जुनसिंह, अजय सिंह मखलोगा, विकास भण्डारी, अनुराग चौहान आदि उपस्थित थे।

Comment