नेहरू युवा केंद्र संगठन टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना के सात दिवसीय जिला स्तरीय स्पेयर हेड टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम युवा कार्यक्रम का आयोजन हाई फीड परिसर रानीचौरी में किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण युवा कार्यक्रम एवम् खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायायत्त शासी संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के पंचम दिवस में उपस्थित सभी 50 जिला स्तरीय स्पेयर हेड टीम के सदस्यों ने गंगा नदी की स्वच्छता एवम् निर्मलता बनाए रखने के लिए हमारा क्या प्रयास हो सकता है या हम गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर क्या कदम उठाए जा सकते हैं, आदि विषयों पर चर्चा हुई एवं अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष में रोज की तरह तरह सभी 50 युवा/युवतियों द्वारा एवं परिसर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा योगाभ्यास किया गया योगा प्रशिक्षक मनीष नेगी जी द्वारा योगा एवं मेडिटेशन के फायदे एवं महत्वों के बारे में जानकारी दी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान परियोजना के उद्देश्यों, महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी, साथ ही वन क्षेत्राधिकारी के युवा/युवति को वन विभाग के नियमों एवं वनों के महत्व के बारे में जानकारी दी और नदियां और वन किस तरह से पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है इस बारे में भी बताया। साथ ही संदर्भ व्यक्तियों द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों से कहा गया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वे सभी गंगा नदी को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान अवश्य देंगे व साथ ही पर्यटकों/दूसरे व्यक्तियों को भी जागरूक करेंगे की वे गंगा नदी में कूड़ा कचरा नहीं डालेंगे व हमेशा गंगा नदी को स्वच्छ व अविरल बनाए रखने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे l
कार्यक्रम का समापन गंगा स्वच्छता शपथ के साथ हुआ। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी श्री अविनाश कुमार सिंह, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अरूण उनियाल, प्रदीप जी एवम् सभी ब्लॉक के NYV सचिन छैवाण, हरीकृष्णा नौटियाल, प्रवेश कोठारी, विजय सेमवाल, मोहितराज, रीना रतूड़ी, रितिका डोभाल, सोनाली सजवाण, सानिया विष्ट आदि उपस्थित रहे।