दुःखद: वरिष्ठ समाज सेवक कामरेड नेता बच्ची राम कौंसवाल का देहरादून में निधन

साम्यवादी विचारधारा का उज्जवल नक्षत्र हुआ अस्त, नहीं देख पाया रूस-यूक्रेन के बीच जंग की त्रासदी
play icon Listen to this article
वरिष्ठ समाज सेवक कामरेड नेता बच्ची राम कौंसवाल का देहरादून में निधन हो गया है। उनके निधन पर जिले भर में शोक की लहर है।
[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]
उनके निधन की खबर पर पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा श्री बच्ची राम कन्सवाल जी के निधन से सर्वहारा वर्ग ने अपना मसीहा खो दिया है। वे सदैव समाज के अन्तिम छोर पर और उपेक्षित वर्ग के हितों की रक्षा के लिये समर्पित रहे। सरोकारों के लिये समर्पित एक मूर्धन्य हस्ताक्षर का जाना समाज की अपूरणीय क्षति है। टिहरी की राजनीति को उन्होंने सकारात्मक रूप से प्रभावित किया। अनेक आंदोलनों का नेतृत्व किया और जेल यात्रायें की। मेरी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल की ओर से जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने पुण्य आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह दे और शोक संतप्त परिवार एवम इष्ट मित्रों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
🚀 यह भी पढ़ें :  जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सुनी जनता की समस्याएं