27वें महावीर अवार्डस हेतु यहां भेजें अपने आवेदन

36
play icon Listen to this article

27वें महावीर अवार्डस हेतु यहां भेजें अपने आवेदन

27वें महावीर अवार्डस हेतु जनपद के इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र/संस्तुतियां भगवान महावीर फाउन्डेशन, चैन्नई को भेज सकते हैं। पुरस्कार हेतु अंहिसा और शाकाहार, शिक्षा, चिकित्सा और समुदाय और समाज सेवा के क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति ही मान्य होंगे।

आवेदन दिनांक 30 जुलाई, 2023 तक संस्थान के पता श्री के. नंदा किशोर, आई.ए.एस. (सेवानिवृत्त), सलाहकार, भगवान महावीर फाउन्डेशन, 961, सियत हाउस, फोर्थ प्लोर, पूनामाल्ली हाई रोड़ चैन्नई-600084 अथवा ई-मेल आई.डी. [email protected] पर भेज सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here