राजकीय महाविद्यालय पाबौ में पर्यावरण दिवस पर संगोष्टी आयोजित
पौड़ी, विक्रम सिंह रावत: राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल के सभागार में पर्यावरण दिवस पर आयोजित संगोष्टी में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे. सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।
उन्होंने कहा की पर्यावरण संरक्षण विषय अति प्राचीन होने के साथ–साथ अति समसामायिक भी है। पर्यावरण संरक्षण में मानव तंत्र को समयवद्ध होकर अपना योगदान करना होगा तभी प्राणी मात्र का जीवन खुशहाल हो सकेगा।
इस कार्यक्रम मे अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ0 मुकेश शाह द्वारा पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु स्वच्छता , वृक्षारोपण , नदी घाटों की सफाई एवं जल स्रोतों के संरक्षण हेतु अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु सभी को अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम मे वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ० गणेश चंद द्वारा पर्यावरण दिवस पर समस्त छात्र–छात्राओ को पॉलिथीन उन्मूलन, हिमालय के संरक्षण के प्रति चेतना एवं एक पेड़ एक जीवन की महत्वा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राये – साक्षी , शिवानी, स्नेहा , सुभाषिनी, शालिनी, अर्पिता, रागिनी एवं प्रियंका आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ० गणेश चंद, डॉ० मुकेश शाह, डॉ० जयप्रकाश पँवार तथा कर्मचारीगण में कनिष्ठ सहायक श्री मुकेश कंडारी, श्री विजेन्द्र बिष्ट, श्रीमती सोनी देवी एवं अनुराधा उपस्थित रहे।