महाविद्यालय पोखरी में संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

234
महाविद्यालय पोखरी में संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी, टिहरी गढ़वाल में संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर के आयोजन के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @ नरेंद्र बिजल्वाण, पोखरी[/su_highlight]

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम भरोसे ने समस्त महाविद्यालय को भारत संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया और संविधान को अक्षुण बनाने हेतु शपथ दिलायी. इस संगोष्ठी में डॉ० मुकेश सेमवाल ने मुख्य वक्ता के रूप प्रतिभाग किया। अपने व्याख्यान से NSS के स्वयंसेवियों को भारतीय संविधान के विषय में बताते हुए कहा कि संविधान की प्रस्तावना,अधिकार एवं कर्रत्तव्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि अधिकारों के बिना व्यक्ति का विकास होना सम्भव नहीं है ओर कानूनों के बाहर जा कर भी कोई काम नहीं किया जा सकता है।

महाविद्यालय पोखरी में संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० एके सिंह ने सभी स्वयंसेवियों को संविधान के महत्व के विषय में बताया और हर भारतीय के लिए संविधान क्यों पूजनीय है, इसके बारे में अपने अनुभव भी साझा किए।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डॉ० सरिता देवी, डॉ० विवेकानंद भट्ट, डॉ० बंदना सेमवाल, रचना राणा, रेखा नेगी, नरेंद्र बिजलवण, सुनीता असवाल, दीवान सिंह, नरेश रावत एवं मूर्ति लाल आदि उपस्थित रहे. साथ ही स्वयंसेवी कोमल, आकाश, प्रियंका, साक्षी, अक्षा, अंजलि, आँचल, विवेक आदि ने अपनी महती भूमिका निभाई।