खाड़ी में कुंवर प्रसून स्मृति विचार मंच के गठन को लेकर विचार गोष्ठी आयोजित

    108
    खाड़ी में कुंवर प्रसून स्मृति विचार मंच के गठन को लेकर विचार गोष्ठी आयोजित
    खाड़ी में कुंवर प्रसून स्मृति विचार मंच के गठन को लेकर विचार गोष्ठी आयोजित
    यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

    Seminar on formation of Kunwar Prasoon Smriti Vichar Manch organized in Gulf

    रिपोर्ट: डी.पी. उनियाल,

    सरहद का साक्षी,

    खाड़ी, टिहरी गढ़वाल: कुंवर प्रसून सामुदायिक भवन खाडी में जमना लाल बजाज पुरुष्कार से सम्मानित श्री धूम सिंह नेगी जी की अध्यक्षता में सामाजिक मुद्दों पर विचार गोष्ठी का आयोजित की गई।

    गोष्ठी में सामाजिक चिंतन रखने वाले दो दर्जन से भी अधिक लोगों ने सम्मिलित होकर पर्यावरण संरक्षण, बीज बचाओ, स्व. प्रसून साहित्यक व विचारों पर चर्चा की। उपस्थित सभी लोगों ने एक मत से प्रसून जी के विचारों को आगे बढाते हुए समिति का गठन करने व भवन को हेंवल घाटी के अनेक आन्दोलनों के साहित्य को धरोहर के रुप मे विकसित करने का विचार रखा।  

    बैठक में यह तय किया गया कि भविष्य में सामुदायिक भवन को सुसज्जित किया जायेगा व पुस्तकालय कक्ष भी बनाया जायेगा। समिति को नया रूप देने के लिए “कुंवर प्रसून स्मृति विचार मंच” का नाम दिया गया। जिसकी नियमावली व स्मृति पत्र तैयार करने के लिए एक संयोजक मण्डल का गठन किया गया। जिसमें श्री अनुराग भण्डारी , श्री अरण्य रंजन , दिनेश प्रसाद उनियाल , श्री रबि गुसांई , श्री साहब सिंह सजवाण, विपिन जरदारी, सिद्धार्थ समीर, विनोद रावत, दयाल सिंह भण्डारी को संयोजक मण्डल की जिम्मेदारी दी गई।

    संरक्षक मण्डल में श्री धूम सिंह नेगी जी, विजय जरधारी ज , रघुभाई जरधारी, सूरज राणा, सोबत भण्डारी, शूरबीर भण्डारी, श्रीमती सुदेशा बहिन, श्रीमती रंजना भण्डारी, राम सिंह कुठ्ठी, प्रमुख राजेन्द्र सिंह भण्डारी, अनुपम भण्डारी का चयन किया गया। बैठक में तय किया गया कि समिति का पंजीकरण करवाकर सामाजिक सरोकारों को आगे बढाया जायेगा।

    आगामी बैठक नवम्बर प्रथम सप्ताह मे खाडी में ही रखी जायेगी ।

    बैठक में कवि श्री सोम्बारी लाल सकलानी ने संचालन करते हुए कबिताओं का वाचन भी किया तथा कहा कि हेंवलघाटी के अनेक विचारों को जन चेतना के रुप में आगे बढाया जायेगा। बीज बचाओ आन्दोलन के प्रणेता विजय जरधारी ने अनेक सुझाव दिये।