नकोट न्याय पंचायत खेल महाकुम्भ में दो दर्जन से अधिक युवाओं का ब्लाॅक स्तर हेतु चयन

60
नकोट न्याय पंचायत खेल महाकुम्भ में दो दर्जन से अधिक युवाओं का ब्लाॅक स्तर हेतु चयन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

[su_highlight background=”#880930″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नकोट।[/su_highlight] उत्तराखण्ड युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में खेल महाकुम्भ 2021 के तहत राजकीय इण्टर कालेज नकोट में न्याय पंचायत स्तरीय अण्डर -14 दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन एवं द्वितीय दिवस पर दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों का ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। न्याय पंचायत स्तरीय फाईनल प्रतियोगिता में ग्राम छाती के गौरव रावत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उत्कृष्ट स्थान हासिल किया।

नकोट न्याय पंचायत खेल महाकुम्भ में दो दर्जन से अधिक युवाओं का ब्लाॅक स्तर हेतु चयन

प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का प्रारम्भ 100 मीटर दौड़ बालक/बालिका के साथ हुआ, जिसमें बालक वर्ग में गौरव रावत ने ग्राम छाती ने प्रथम, मोहित ग्राम छाती ने द्वितीय, प्रिंस नेगी क्यारी ने तृतीय तथा बालिका वर्ग में ममता नकोट ने प्रथम, राधिका क्यारी ने द्वितीय, संजना नकोट ने तृतीय, 400 मीटर बालक वर्ग में गौरव रावत छाती ने प्रथम, प्रिंस नेगी क्यारी ने द्वितीय, मोहित छाती ने तृतीय, बालिका वर्ग में ममता नकोट ने प्रथम, संजना नकोट ने द्वितीय, राधिका क्यारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

नकोट न्याय पंचायत खेल महाकुम्भ में दो दर्जन से अधिक युवाओं का ब्लाॅक स्तर हेतु चयन

बालक वर्ग गोला फेंक में अमन धनोला कोठी तल्ली ने प्रथम, आशीष क्यारी ने द्वितीय, योगेन्द्र पलाम ने तृतीय, बालिका वर्ग में कल्पना क्यारी प्रथम, संजना नकोट द्वितीय, ममता नकोट तृतीय, लम्बी कूद बालक वर्ग में सुमित पाल पलाम प्रथम, अमन धनोला कोठी द्वितीय, गौरव रावत छाती तृतीय, बालिका वर्ग में कल्पना क्यारी प्रथम, राधिका क्यारी द्वितीय, तनीषा छाती तृतीय, चक्का फेंक बालक वर्ग में सुमित पलाम प्रथम, आशीष क्यारी द्वितीय, लक्की क्यारी तृतीय, भाला फेंक बालक वर्ग में सुमित पाल पलाम प्रथम, नितिन नकोट द्वितीय, कृष्णा क्यारी तृतीय, ऊंची कूद बालक वर्ग में गौरव रावत छाती प्रथम, अमन धनोला कोठी द्वितीय, बालिका वर्ग में ममता नकोट प्रथम, स्नेहा मखलोगा नकोट द्वितीय, 800 मीटर बालक वर्ग में गौरव रावत छाती प्रथम, अमन धनोला कोठी द्वितीय, मोहित छाती तृतीय, बालिका वर्ग में संजना नकोट प्रथम, राधिका क्यारी द्वितीय, ममता नकोट तृतीय स्थान पर रहे।

नकोट न्याय पंचायत खेल महाकुम्भ में दो दर्जन से अधिक युवाओं का ब्लाॅक स्तर हेतु चयन

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य कामेश्वर प्रसाद बहुगुणा, सीआरसी देवराज भट्ट, क्रीड़ा अध्यापक नकोट आनन्द सिंह तोपवाल, क्रीड़ा अध्यापिका क्यारी ममता कुमांई, कार्यक्रम संचालक उत्तम सिंह नेगी, नरेश उनियाल, पंजीकरण लेखा व्यवस्थापक सुदामा देवी द्वारा स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक एवं दलीय खेलों के प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के काशीराम उनियाल, खुशीराम भट्ट तथा बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित रहे।