धनोल्टी सीतापुर के पास तेज बारिश से पुलिया क्षतिग्रस्त
फंसे लोगों को SDRF ने किया रेस्क्यू
Tehri News, धनोल्टी: जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत तहसील धनोल्टी सीतापुर के पास जंगल गदेरे (मौड खाला) में तेज बारिश के कारण अचानक पानी बढ़ जाने से लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित अस्थायी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे इसके आसपास घूमने आए लगभग 40-50 लोग फंस गए गए।
उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया की घटना की सूचना प्राप्त होते ही राजस्व टीम, पुलिस, SDRF की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया गया और सभी लोगों को सुरक्षित निकाला लिया गया है।
बताया कि बरसात के चलते यहां पर पहले चेतावनी भी जारी की गई थी। इसी के चलते स्थानीय लोगों की तत्परता से राजस्व टीम, पुलिस, SDRF द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित निकाला गया।