बसंत पंचमी पर शिश विद्या मन्दिर नकोट में किया सरस्वती पूजन

बसंत पंचमी पर शिश विद्या मन्दिर नकोट में किया सरस्वती पूजन
play icon Listen to this article

बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नकोट में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भैया बहनों तथा प्रधानाचार्य एवं आचार्य बंधुओं ने हवन में आहुति देकर कोरोना वायरस को खत्म करने की तथा सभी के खुशी जीवन की सरस्वती माता से प्रार्थना की।

🚀 यह भी पढ़ें :  गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी, वाग्देवी सरस्वती के प्रादुर्भाव पर (वागीश्वरी जयंती) हार्दिक बधाई एवं मंगल कामनाएं।
🚀 यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के लोकपर्व एकाश बग्वाल को यह व्रत कर भक्त अपने उद्धार की कामना करते हैं

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नकोट[/su_highlight]

इस मौके पर विद्यालय परिवार के अलावा छात्राभिभावकों ने भी शिरकत की।अभिभावकों ने भी सरस्वती पूजन में भाग लेकर पूर्णाहुति दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जसवीर सिंह रावत, प्रीतिका चौहान, ममता नेगी, राजेश उनियाल, पूजा चौहान, कृष्णा पाल आदि सहित अभिभावकगण मौजूद रहे।

🚀 यह भी पढ़ें :  श्रीमद्भागवत गीता रहस्य: भारतीय संस्कृति का अनुपम ग्रन्थ है श्रीमद्भगवद्गीता, यहाँ देखें श्रीमद्भगवद्गीता के 18 अध्यायों का संक्षेप में हिंदी सारांश

बसंत पंचमी पर शिश विद्या मन्दिर नकोट में किया सरस्वती पूजन