संत निरंकारी मिशन और नगर परिषद चंबा ने चलाया वृहद स्वच्छता अभियान
जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवियों, पुलिस, वन विभाग का मिला सहयोग
चम्बा, @कवि: सो.ला.सकलानी ‘निशांत’: नगर क्षेत्र में आज नगर पालिका परिषद चंबा और संत निरंकारी मिशन के द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। शहर के अनेकों गणमान्य व्यक्ति, बुद्धिजीवी, समाजसेवी लोगों ने सुबह 8:00 बजे बड़ी तादाद में सुमन चौक पहुंच कर गांधीजी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए स्वच्छता शपथ ली।
जनसैलाब श्रमदान के लिए कॉलेज रोड, तल्ला चंबा, श्रीदेव सुमन इंटर कॉलेज, सुमन कॉलोनी वार्ड नंबर-1 तथा वन विभाग कॉलोनी में कई टन कूड़ा इकट्ठा कर कूड़ा वाहनों में भर- भरकर डंपिंग जोन को भेजा गया।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुमन रमोला, अधिशासी अधिकारी उपेंद्र तिवारी स्वयं कार्य का अनुसरण करते रहे। इसके साथ ही संत निरंकारी मिशन के से कुंदन सिंह रावत, अनूप सिंह पुंडीर, राजपाल रावत आदि के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सेवादार स्वच्छता श्रमदान में सहयोगी बने।
श्रमदान में थानाध्यक्ष चंबा एल.एस. बुटोला, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’ पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज राणा, पूर्व जेष्ठ प्रमुख नरेंद्र चंद रमोला, पूर्व जेष्ठ प्रमुख साहब सिंह सज्वाण, सभासद रघुवीर रावत, शक्ति जोशी, विकास बहुगुणा, स्वच्छता समिति के अध्यक्ष विक्रम चौहान, सैनिक संगठन के पूर्व अध्यक्ष इंद्र सिंह नेगी, शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र बहुगुणा आदि ने 4 घंटे स्वच्छता श्रमदान में भाग लिया।
जिला सेवा प्राधिकरण के कर्मियों ने भी श्रमदान किया। आईइएस अमित रावत ने भी निरंकारी मिशन से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए नगर पालिका अध्यक्ष सुमन रमोला ने सबका आभार व्यक्त किया।
दूसरी ओर ग्राम सांवली वन विभाग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संयुक्त सफाई अभियान में रानीचौरी क्षेत्र के आस पास की सफाई कर सफाई संन्देश भी दिया।
इस अवसर पर सुधीर बहुगुणा, सुशील कुमार बहुगुणा, वन विभाग से जसवंत सिंह पंवार, सुमन पुन्डीर, उत्तम नेगी, जीत राम कोठारी, विकास, मीना, दान सिंह, जितेंद्र बहुगुणा, अमन, जय सिंह नेगी मौजूद रहे।