सेवा टीएचडीसी के सौजन्य से शिशु विद्या मंदिर नागणी में छात्राओं को निःशुल्क वितरित किये सैनेट्री नेपकिन

63
सेवा टीएचडीसी के सौजन्य से शिशु विद्या मंदिर नागणी में छात्राओं को निःशुल्क वितरित किये सैनेट्री नेपकिन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

सेवा टीएचडीसी सीएसआर इकाई भागीरथी पुरम के सौजन्य से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नागनी में स्वच्छता से स्वास्थ्य के अन्तर्गत विद्यालय में बड़ी छात्राओं को सैनेट्री नेपकिन निःशुल्क वितरित किये गये।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नागणी[/su_highlight]

सेवा के सामाजिक अधिकारी के एस पंवार ने कहा कि सेवा टीएचडीसी सीएसआर इकाई भागीरथी पुरम टिहरी और उत्तरकाशी में विभिन्न प्रकार से सेवा कार्यों को लगातार कर रही है इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक व हितायु लोक कल्याण समिति के सचिव दिवाकर पैन्यूली प्रधानाचार्य गुरू प्रसाद उनियाल, अनीता पैन्यूली, मधु भट्ट, प्रकाश बहुगुणा, अनुराग वडोनी, पदम गडोही, ममता बिष्ट, आरती नेगी, मोनिका भण्डारी, कुसुम डबराल व मंजू रानी के साथ ही विद्यालय की छत्रायें उपस्थित थी।