लौह पुरुष की जयंती पर पाबौ महाविद्यालय में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन

96
लौह पुरुष की जयंती पर पाबौ महाविद्यालय में
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी.ए. प्रथम बी.ए. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @ विक्रम सिंह रावत, पौड़ी [/su_highlight]

इस अवसर पर एक लंबी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें निकिता बिष्ट प्रथम खुशी द्वितीय तथा दीक्षा रौथान तीसरे स्थान पर रहे। विजेता रहे छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 कुसुम लता नौटियाल ने छात्रों को सरदार पटेल का जीवन परिचय दिया।

लौह पुरुष की जयंती पर पाबौ महाविद्यालय में "रन फॉर यूनिटी" कार्यक्रम का आयोजन

उन्होंने बताया कि किस प्रकार अखंड भारत की नींव रखने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा और गजब की नेतृत्व क्षमता के कारण उन्हें ‘सरदार’ की उपाधि दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ रजनी बाला, डॉ.तनुजा रावत, डॉ.अनिल शाह, डॉ.मुकेश शाह, डॉ.सुनीता चौहान, मुकेश कंडारी, सोनी देवी, विजयेंद्र तथा अनुराधा मौजूद रहे।