भूस्खलन प्रभावित भवन का राजस्व टीम ने किया निरीक्षण, 2 परिवार किए शिफ्ट
नकोटः भूस्खलन से प्रभावित भवन का राजस्व विभाग की टीम ने निरीक्षण किया और प्रभावित दो परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है। प्रभावित परिवारों को राशन किट भी उपलब्ध करवाने को कहा गया है।
भूस्खलन की सूचना मिलने पर राजस्व उप निरीक्षक सोमवारी लाल सेमवाल द्वारा भूस्खलन प्रभावित भवन का निरीक्षण कर प्रभावित दो परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट करवाया गया है। प्रभावित क्षेत्र के निकट टिहरी जिला सहकारी बैंक की शाखा भी स्थित है। जिन्हें नोटिस दिए जाने के निर्देश राजस्व उप निरीक्षक द्वारा दिए गए हैं।