play icon Listen to this article

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी पदोन्नति परीक्षा का परिणाम घोषित

देहरादून: उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी पदोन्नति परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन के प्रान्तीय महामंत्री रमेश बिंजोला ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश संगठन के अथक प्रयासों से पूर्व में चल रही मांग जिसमें समूह घ से समूह ग में पदोन्नति की मांग के फलस्वरूप दिनांक २२/०५/२०२३ को परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसका परिणाम आज दिनांक ०६/०६/२०२३ को जारी किया गया, जिसमें हाईस्कूल योग्यता धारक ११ कर्मियों को कनिष्ठ सहायक व इण्टरमीडिएट योग्यता धारक १० कर्मियों को कनिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है।

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन इन २१ कर्मचारियों की समूह घ से समूह ग में पदोन्नति हेतु उनको बधाई देता है तथा पेयजल मंत्री, सचिव पेयजल, मख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक मख्यालय, सचिव प्रशासन, वरिष्ठ लेखाधिकारी का आभार व्यक्त करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here