व्यापक स्तर पर IAS PCS अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल, डा. सौरभ गहरवार बने DM और मनीष कुमार को CDO  Tehri

357
डेंगू रोग रोकथाम और नियंत्रण: जनमानस को डेंगू मच्छर के पनपने व स्वयं के बचाव हेतु जागरूक किया जाय- डॉ. सौरभ गहरवार
DM Tehri Dr. Saurabh Gaharwar
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

उत्तराखंड शासन ने बड़े स्तर पर अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है जिसके तहत 24 आईएएस अधिकारी और 22 पीसीएस अधिकारियों के साथ ही 4 सचिवालय सेवा के अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है। डा. सौरभ गहरवार को डीएम टिहरी और मनीष कुमार को सीडीओ टिहरी का दायित्व सौंपा गया है।

इसके अलावा पर्यटन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे दिलीप जावलकर को अब वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव सचिन कुर्वे को पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

इनके दायित्वों में हुआ बदलाव

24 IAS अधिकारियों 22 PCS अधिकारियों और 04 सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया गया है।

सचिव सचिन कुर्वे से ग्रामीण विकास विभाग हटाया गया सचिव पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की दी गई नई जिम्मेदारी।

सचिव दिलीप जावलकर से सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी हटा सचिव वित्त की नई जिम्मेदारी दी गई है।

सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम से निदेशक दुग्ध विकास की जिम्मेदारी हटाई गई सचिव ग्राम में विकास की दी गई नई जिम्मेदारी। सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिव (प्रभारी) शहरी विकास की जिम्मेदारी हटाई गई।

IAS नितिन सिंह भदोरिया से अपर सचिव पेयजल पंचायती राज की जिम्मेदारी हटाई गई और अपर सचिव पशुपालन मत्स्य तथा दूध एवं दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई।

IAS स्वाति एस भदोरिया से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन की जिम्मेदारी हटा कर अपर सचिव भाषा, सचिव, हिंदी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान की जिम्मेदारी दी गई है।

IAS विनीत कुमार को जिलाधिकारी बागेश्वर के पद से हटा कर अपर सचिव लोक निर्माण तथा वन बनाया गया है।

IAS रीना जोशी को जिला अधिकारी बागेश्वर की मिली जिम्मेदारी।

IAS रोहित मीणा को अपर सचिव वित्त के पदभार से अवमुक्त कर मुख्य प्रबंध निदेशक सिडकुल की नई जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

IAS नितिका खंडेलवाल को सीडीओ देहरादून के पदभार मुक्त कर अपर सचिव ग्राम्य विकास नई जिम्मेदारी दी गई है।

IAS डॉ. सौरभ गहरवाल को CDO हरिद्वार से जिलाधिकारी टिहरी की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सचिव रणवीर सिंह चौहान से एमडी सिडकुल, अपर सचिव भाषा, सचिव हिंदी अकादमी, निदेशक भाषा संस्थान की जिम्मेदारी हटाई गई।

सचिव युगल किशोर पंत को जिलाधिकारी उधमसिंह नगर के साथ साथ प्रबंध निदेशक तराई बीज विकास निगम की अतिरिक्त जिमेदारी दी गयी।

ईवा आशीष श्रीवास्तव को टिहरी के जिलाधिकारी से अपर सचिव जल जीवन मिशन कि जिम्मेदारी दी गई, जबकि

सचिव सोनिका को स्मार्ट सिटी देहरादून का CDO बनाया गया।

IAS नमामि बंसल को सीडीओ टिहरी से हटाया गया, अपर सचिव तकनीकी शिक्षा की मिली नई जिम्मेदारी।

IAS प्रतीक जैन को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल को CDO हरिद्वार बनाया गया है।

IAS विशाल मिश्रा को CDO उधमसिंह नगर, नगर आयुक्त नगर निगम रुद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

IAS अपूर्वा पांडे को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून से मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी का दायित्व सौंपा गया है।

IAS मनीष कुमार को डिप्टी कलेक्टर देहरादून से CDO टिहरी बनाया गया है।

पीसीएस अधिकारी झरना कमठान को सीडीओ देहरादून की मिली नई जिम्मेदारी।

PCS अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य से सीडीओ पौड़ी की जिम्मेदारी हटा अपर सचिव की उच्च शिक्षा की नई जिम्मेदारी दी गई है।

DM Tehri डॉ. सौरभ गहरवार संक्षिप्त परिचय

टिहरी जिले के नवनियुक्त DM डॉ. सौरभ गहरवार 2016 बैच के IAS अधिकारी हैं और इस युवा IAS अधिकारी को शासन ने टिहरी जिले की कमान सौंपी है। इससे पहले आईएस सौरभ गहरवार 2018 में गंगोलीहाट तहसील में संयुक्त मजिस्ट्रेट भी रह चुके हैं और उससे पहले रेडियोलॉजिस्ट भी वहां रह चुके हैं। गहरवार ने प्रशासनिक कार्यों के साथ सुदूर गंगोलीहाट क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी लचर व्यवस्था से काफी दुरुस्त अवस्था में पहुंचाया है।

डॉ. गहरवार ने अपने कार्यकाल में एक दशक से बंद पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीनों का संचालन करवाया और क्षेत्र की तमाम गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमार लोगों के अल्ट्रासाउंड तक खुद किए। यही आलम रहा कि उनके अथक प्रयास से महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए लगभग 100 किलोमीटर दूर चौरागढ़ नहीं जाना पड़ा, जिससे लोगों को उनके प्रति काफी लगाव रहा। तत्समय शासन ने उनका ट्रांसफर जून महीने में चमोली किया तो नाराज जनता ने सड़क पर आकर जबरदस्त आंदोलन किया और आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा एवं उनका ट्रांसफर रोकना पड़ा।

Comment