15 वें वित्त आयोग की कार्य योजना बाबत नई टिहरी में DM इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

play icon Listen to this article

15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 तथा 2023-24 की कार्ययोजना के संबंध में आज जिला सभागार, नई टिहरी में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रत्येक वित्तीय वर्ष की वार्षिक कार्ययोजना के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय समिति के सभी सदस्यों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाने तथा सभी के सुझाव प्राप्त कर रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिये।

🚀 यह भी पढ़ें :  बड़ी खबर:  NH 94 पर कोटीगाड के पास बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन लोगों की मौत

बैठक में एसीएमओ डॉ. दीपा रूबाली ने बताया कि 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा पांच वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु धनराशि अवमुक्त की जायेगी। अनुमोदित धनराशि से दूरस्थ क्षेत्र में उपकेन्द्र का निर्माण, उपकेन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डायग्नोटिक सेवा संचालित करना, शहरी क्षेत्रों में प्रा.स्वा.केन्द्र तथा मोबाईल उपकेन्द्र का संचालन किया जाना है। इसके अलावा प्रा.स्वा.केन्द्रों में उपकरणों के क्रय एवं हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में कार्यरत कार्मिकों का मानदेय/प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जानी प्रस्तावित है। वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु 24 तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 41 चिकित्सा इकाईयां चिन्ह्ति कर प्रस्ताव तैयार किया गया है।

🚀 यह भी पढ़ें :  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022: मतगणना को लेकर आयोग से नामित प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल ITI नई टिहरी का किया स्थलीय निरीक्षण
🚀 यह भी पढ़ें :  राज्य सेक्टर में संचालित अवस्थापना परियोजनाओं के  Missing Link की वित्त पोषण हेतु प्रस्तावों के अवधारणा नोट को लेकर नई टिहरी में DM ने ली बैठक

बैठक में एसीएमओ डॉ. दीपा रूबाली, सीएमएस डॉ. अमित राय, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, थौलधार प्रभा बिष्ट, जाखणीधार सुनीता देवी, चम्बा शिवानी बिष्ट, भिलंगना बसुमती, नगर पालिका अध्यक्ष लम्बगांव भरोसी देवी, देवप्रयाग कृष्णकान्त कोठियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला ममता पंवार, घनसाली शंकरपाल सजवाण आदि संबंधित अधिकारी /जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।