टिहरी क्षेत्र के विधायक डॉ0 धन सिंह नेगी ने आज भारतीय जनता पार्टी के घर-घर भाजपा, हर घर भाजपा अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम संग मखलोगी प्रखण्ड के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया।
सरहद का साक्षी, रानीचौरी
चम्बा विकास खण्ड के वीड गांव में विधायक डॉ0 नेगी ने विधायक निधि से निर्मित योजनाओं का उद्घाटन किया और महिला मंगल दल को सार्वजनिक उपयोग के लिए बर्तन उपलब्ध करवाये। इसके अलावा उन्होंने वीड से डारगी तीन किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की।