धूमधाम से मनाया गया मां कालिंका का मेला रानीचौरी

play icon Listen to this article

छोटीकाशी सांवली के निकटवर्ती कस्बा रानीचौरी में पहली बार आयोजित मां कालिंका मेला धूमधाम से मनाया गया। मेले में स्थानीय लोगों एवं दूरदराज से आए लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले में बाहर से आए व्यापारियों ने शिरकत की। पहली बार आयोजित किए गए इस मेले में भारी भरकम भीड़ दिखाई दी।

🚀 यह भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय पाबौ में पर्यावरण दिवस पर संगोष्टी आयोजित