महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

334
महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंदकिशोर चमोला द्वारा मानव शरीर एवं प्रकृति पर तंबाकू से पढ़ने वाले प्रभाव एवं हानियों पर विचार व्यक्त करते हुए सभी प्राध्यापकों कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं को विश्व तंबाकू निषेध प्रतिज्ञा दिलाई गई।

इस अवसर पर डॉक्टर संजीव कुमार जुयाल द्वारा तंबाकू से होने वाले विभिन्न रोग तथा उस से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ महेंद्र चौहान डॉ रामानंद उनियाल डॉक्टर आरती रावत डॉक्टर कीर्ति एवं अन्य कर्मचारी तथा छात्र छात्रा उपस्थित रहे।