कोटद्वार पी.जी. कालेज के इतिहास विभाग में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण

कोटद्वार पी. जी. कालेज के इतिहास विभाग में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण
play icon Listen to this article

डा. पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के इतिहास विभाग में विभागीय परिषद के अंतर्गत संपन्न तात्कालिक भाषण एवम ‘तत्कालिक निबंध प्रतियोगिता’ के प्रतिभागियों को महाविधालय की प्राचार्या प्रो. जानकी पवार द्वारा पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए तथा बधाई दी, अपने संबोधन में प्रोफ़ेसर पवार ने कहा कि छात्र छात्राओं को शैक्षणिक सत्र के दौरान होने वाली समस्त प्रतियोगिताओं में भागीदारी एवं अध्ययन के लिए अनुशासित होना चाहिए छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए परीक्षाओं में अध्ययन के साथ-साथ विभागीय गतिविधियों में प्रतिभाग एक आवश्यक अंग होना चाहिए।

🚀 यह भी पढ़ें :  पी.जी. कालेज कोटद्वार के हिन्दी विभाग में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए पुरस्कार

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद आपको पूरे उत्साह के साथ विश्वविद्यालय परीक्षा एवं भावी परीक्षाओं की तैयारी करके निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी आंचल बीए प्रथम वर्ष, कुमारी दीपिका रावत एम ए प्रथम सेमेस्टर को द्वितीय स्थान तथा रितु कोहली एम ए तृतीय सेमेस्टर को तृतीय स्थान हेतु पुरस्कृत किया गया, इसके अतिरिक्त तात्कालिक निबंध प्रतियोगिता में कुमारी संजना बिष्ट एम ए तृतीय सेमेस्टर को प्रथम, कुमारी आंचल बीए द्वितीय को द्वितीय एवं कुमारी मोनिका बीए द्वितीय को तृतीय स्थान हेतु पुरस्कृत किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  #InternationalYogaDay के अवसर पर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित योगा कार्यक्रम में CM  ने किया प्रतिभाग, गंगा पुरस्कार से हुए सम्मानित 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभाग प्रभारी डॉ. प्रवीन जोशी ने बताया कि प्राचार्य मैडम के निर्देशानुसार विभाग में विभागीय परिषद की ओर से शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में तात्कालिक भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें समस्त छात्र छात्राओं को तात्कालिक रूप से शीर्षक उपलब्ध करवाए गए, जिसमें उनके द्वारा भाषण एवं निबंध प्रस्तुत किए गए। उन्होंने सभी विजेता छात्र-छात्राओं एवम सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि लगातार अध्ययन एवं प्रतियोगी बने रहने से जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है।

इस अवसर पर विभाग के डॉ. नवरत्न सिंह एवं डॉ. धीरेंद्र कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। विभागीय परिषद की ओर से प्राचार्या द्वारा भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागियों कुमारी मोनिका, आयुष त्रिपाठी, समीक्षा कुकरेती, शिवानी, पंकज कुमार, सत्येंद्र, शिवम बलोदी एवम आयुष त्रिपाठी आदि को भी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  शहीद बेलमती राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन

पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन करते हुए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर जुनीष कुमार द्वारा कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा से अवगत कराया गया ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. महंत मौर्य, डा शोभा रावत, डा. बी एस रावत, डा. डी एस चौहान, डॉ. सुनीता, डा. तन्नु मित्तल, डा. रंजना, डॉ. विनोद डा. संजीव एवम डा. संत कुमार आदि उपस्थित रहे।