प्रमुख सचिव श्री एल. फैनई ने ली विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की द्वितीय सत्र की समीक्षा बैठक

51
प्रमुख सचिव श्री एल. फैनई ने ली विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की द्वितीय सत्र की समीक्षा बैठक
play icon Listen to this article

प्रमुख सचिव श्री एल. फैनई ने ली विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की द्वितीय सत्र की समीक्षा बैठक

वृद्धाआश्रम संचालन हेतु स्थान चिन्हीकरण को लेकर सुरसिंह धार में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का किया स्थलीय निरीक्षण

नई टिहरी: श्री एल. फैनई, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण, जनजाति कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्तराखंड शासन की अध्यक्षता में मंगलवार को लंच के बाद विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की द्वितीय सत्र की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेयजल निगम, जल संस्थान, शहरी विकास विभाग, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, पूर्ति विभाग, ग्राम्य विकास की योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभागीय कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की जानकारी देने के साथ ही विकास कार्यों में आ रही दिक्कतों एवं मानव संसाधन की कमी से अवगत कराया गया।

प्रमुख सचिव, समाज कल्याण श्री एल. फैनई ने पेयजल निगम, शहरी विकास की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से पेयजल की गुणवत्ता, कूड़ा निस्तारण, लिक्विड वेस्ट डिस्पोजल, सीवर ट्रीटमेंट आदि की जानकारी ली गई। प्रमुख सचिव श्री एल. फैनई ने कहा कि समस्याएं आती हैं, उनका समाधान भी होता है। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों को नोट कर लिया गया है, इन्हें उच्च स्तर पर रखकर समीक्षा की जायेगी। कहा कि जनपद में अच्छे कार्य किये जा रहे हैं, आगे भी ऐसे ही विकास कार्य कर जनपद को विकास के श्रृंखला में जोड़े रखें।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने पेयजल निगम विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद में पेयजल से संबंधित समस्याओं से प्रमुख सचिव को अवगत कराया। सीडीओ ने पारंपरिक पेयजल स्रोतों से पानी लेने हेतु पेयजल लाइन बिछाने में वन भूमि नियमों में शिथलीकरण करने तथा जल संस्थान, पेयजल निगम की योजनाओं के रख रखाव, मरम्मत कार्यों हेतु फंडिंग की व्यवस्था करने की अपेक्षा की गई।

शहरी विकास की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने बताया कि जनपद में निराश्रित गोवंश के गौशाला हेतु स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें एनजीओ के माध्यम से रन करेंगे। उनके द्वारा नगर पालिका टिहरी के अंतर्गत सीवर लाइन से छूटे हाउस होल्ड को सीवर लाइन में टैकअप करवाने, राशन कार्ड समर्पण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड वापस करवाने हेतु नियमों मे शिथिलीकरण एवं मनरेगा के अन्तर्गत शेडो एरिया में नेटवर्किंग के चलते जॉब कार्ड धारकों की उपस्थिति में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया गया।

बैठक में डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, सीएमओ मनु जैन, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि एन.पी. सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ.प्रा.), जीएम डीआईसी महेश शर्मा, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, डीएसओ अरूण वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, मत्स्य अधिकारी गरीमा मिश्रा, आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष चन्द, सहायक निबंधक सहकारिता सुभाष गहतोड़ी, उरेडा अधिकारी एम.एम डिमरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

वृद्धाआश्रम संचालन हेतु स्थान चिन्हीकरण को लेकर सुरसिंह धार में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का किया स्थलीय निरीक्षण

बैठक के पश्चात् प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री एल. फैनई द्वारा वृद्धाआश्रम संचालन हेतु स्थान चिन्हीकरण को लेकर सुरसिंह धार में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रमुख सचिव द्वारा वृद्धाआश्रम संचालन हेतु एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में कक्षों, एप्रोज रोड़, बिल्डिंग मरम्मत हेतु प्रस्तावित इस्टीमेट, बिजली, पानी सहित सभी मूलभूत आवश्यक जानकारियां हांसिल की गई।

तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल ने बताया कि एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का संचालन बन्द है। बिल्डिंग का ड्रोन सर्वे कर नाप जोख हो चुका है। इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, डीपीआरओ एम.एम. खान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here