श्रीकेदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 130 करोड़ रुपये की पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

96
श्रीकेदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 130 करोड़ रुपये की पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

Table of Contents

यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फुट की लगभग 35 टन वजनी प्रतिमा का भी अनावरण भी किया

परियोजनाओं में सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्था पथ और घाट, मंदाकिनी रिटेनिंग वॉल आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित हाउस और मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी पुल शामिल

अपने 50 मिनट के भाषण में कहा, जितनी ऊंचाई पर उत्तराखंड बसा हुआ है उससे भी ज्यादा ऊंचाइयों से आगे बढ़ेगा, आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा

तीर्थ स्थल के पंडों, पुरोहितों की यात्रियों के प्रति सेवा का जिक्र करते हुए उनकी भूमिका को तो सराहा, लेकिन देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ केदारनाथ धाम में आंदोलित तीर्थ पुरोहितों के बारे में कुछ नहीं कहा

कहा, तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधा केंद्र का निर्माण किया जा रहा है, सारी सुविधाओं वाला अस्पताल बन रहा है। यह सभी श्रद्धालुओं की सेवा का माध्यम होगा और यात्रियों के सुखद अनुभव होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 50 मिनट के भाषण में कहा, जितनी ऊंचाई पर उत्तराखंड बसा हुआ है उससे भी ज्यादा ऊंचाइयों से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा,आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। यहां के कंकर कंकर में शंकर बसे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने यहां बाबा केदार की पूजा करने के बाद शंकराचार्य समाधि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, श्रीकेदारनाथ धाम[/su_highlight]

देश में 12 ज्योतिर्लिंग और चार मठों की स्थापना करने वाले आदि गुरु शंकराचार्य, उनके दर्शन पर अपना भाषण केंद्रित रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीर्थ स्थल के पंडों, पुरोहितों की यात्रियों के प्रति सेवा का जिक्र करते हुए उनकी भूमिका को तो सराहा, लेकिन देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ केदारनाथ धाम में आंदोलित तीर्थ पुरोहितों के बारे में कुछ नहीं कहा। पुरोहित, सरकार से बोर्ड को भंग करने के की मांग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, उन्होंने यहां , यात्रियों को अपने घरों, धर्मशालाओं में ठहराते और खुद पुरोहितों को बाहर ठंड में ठिठुरते देखा है। लेकिन अब उनकी चिंता समाप्त हो जाएगी और तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधा केंद्र का निर्माण किया जा रहा है, सारी सुविधाओं वाला अस्पताल बन रहा है। यह सभी श्रद्धालुओं की सेवा का माध्यम होगा और यात्रियों के सुखद अनुभव होंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल ले.ज.(से.नि) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल व अन्य ने उनका स्वागत किया। केदारनाथ में प्रधानमंत्री ने कहा,जय बाबा-केदार आभा से सुसज्जित इस पवित्र कार्यक्रम में हमारे साथ मंच पर उपस्थित सभी वरिष्ठ महानुभावों और इस पावन पवित्र भूमि पर पहुंचे हुए सभी श्रद्धालु गण, आप सब को आदर पूर्वक मेरा नमस्कार।

आदि शंकराचार्य जी की समाधि की स्थापना से भारत की आत्मिक समृद्धि और व्यापकता का बहुत अलौकिक दृश्य बना है। उन्होंने कहा, उपनिषदों ,आदि शंकराचार्य जी की रचनाओं में कई जगह नेति नेति का वर्णन है और रामचरितमानस में भी इसी बात को दोहराया गया है। कुछ अनुभव इतने अलौकिक इतने अनंत होते हैं कि उन्हें शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता। बाबा केदारनाथ के शरण में जब भी आता यहां के कण-कण से जुड़ जाता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, वीर जवानों के बीच दीपावली मनाई और गोवर्धन पूजा के दिन बाबा केदार के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। गुजरात के लोगों के लिए तो आज नया वर्ष है।

दर्शन के साथ ही अभी मैंने आदि शंकराचार्य जी की समाधि स्थान पर कुछ पल बिताए , शंकर जी की समाधि, घाट का निर्माण भी हो चुका है और मंदाकिनी पर बने पुल और गरुड़ चट्टी से जोड़ने का कार्य पूरा हो चुका है। अब हर मौसम में भगवान केदारनाथ के दर्शनों की सुविधा होगी। प्रयास है कि यात्री कार से भी केदारनाथ पहुंच सकें।

केदारनाथ त्रासदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,बरसों पहले मुख्यमंत्री रहते वे यहां की त्रासदी अपने आप को रोक नहीं पाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना की. केदारनाथ में 130 करोड़ रुपये की पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी किया। पीएम मोदी ने शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण किया। यह स्थान साल 2013 में आई प्राकृतिक आपदा में टूट गया था. उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फुट की लगभग 35 टन वजनी प्रतिमा का भी अनावरण किया।

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देवाधिदेव महादेव श्रीकेदारेश्वर, श्रीकेदारनाथ धाम, हिमालय के मन्दिर में बाबा श्री का अभिषेक किया गया। भगवान श्रीकेदारनाथ जी की पूजा-अभिषेक मन्दिर-धाम के मुख्य वेदपाठी आर्चायश्री ओम प्रकाश शुक्ला जी के द्वारा विधिवत रूप से सम्पन्न कराई गयी।

इन परियोजनाओं में सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्था पथ और घाट, मंदाकिनी रिटेनिंग वॉल आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित हाउस और मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी पुल शामिल हैं।