प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में 18,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास, गढवाली बोली में किया शुरुआती संबोधन

57
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में 18,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास, गढवाली बोली में किया शुरुआती संबोधन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के परेड ग्राउण्ड से उत्तराखंड में 18,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकर्पण किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरूआत गढ़वाली में की। उन्होंने कहा, सभी दाना स्याणों, दीदी भुलीयों तें प्रणाम।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, देहरादून[/su_highlight]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 5 सालों में केंद्र ने 1 लाख करोड़ से अधिक परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। यहां की सरकार इन योजनाओं को तेजी से जमीन पर उतार रही है. इसी के अंर्तगत स्वास्थ्य, सड़क, संस्कृति, बिजली, बच्चों के लिए चाइल्ड सिटी प्रोजेक्ट जुड़े हैं। ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड के दशक बनाने में बहुत भूमिका निभाएंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग पूछते है कि डब्बल इंजन की सरकार का क्या फायदा है, वे इन परियोजनाओं को देखें। मोदी ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर भी जमकर प्रहार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत की नीति गति शक्ति की है और भारत नवनिर्माण में जुटा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में 18,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास, गढवाली बोली में किया शुरुआती संबोधन

प्रधानमंत्री ने यहां पहुंचकर विकास योजनाओं के माडल का अवलोकन किया। विकास योजनाओं से संबंधित एक लघु फिल्म का अवलोकन भी प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इन योजनाओं पर चर्चा की। प्रधानमंत्री के मंच पर पहुंचने के बाद शंख भेंट कर स्वागत किया गया, जिसे चुनावी शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है। स्वागत भाषण में प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने केंद्र की अनेक योजनाओं का जिक्र कर मोदी ने नेतृत्व में बढ़ते भारत का जिक्र किया।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड की जनता की ओर से स्वागत किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उत्तराखंड के देवी देवताओं से मोदी जी पर आशीर्वाद बनाए रखने की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री ने मोदी जी ने के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण योजना, तीन तलाक, धारा 370 जैसे कार्य हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में कोविड का न केवल सामना किया बल्कि कोबिड का टीका दुनिया को देकर भारत के विश्व गुरु बनने का प्रमाण दिया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अनेक योजनाओं का जिक्र किया और दिल्ली से देहरादून आर्थिक गलियारे से दूरी कम होने का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में सैन्य धाम बनाने की भी बात कही।

प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित परियोजनाओं में दिल्ली-दून एक्सप्रेस वे, 120 मेगावाट की व्यासी पन बिजली परियोजना, ‘चारधाम ऑलवेदर’ सड़क परियोजना का राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर देवप्रयाग तथा श्रीकोट के बीच 38 किलोमीटर लंबा हिस्सा शामिल है।

‘ऑलवेदर’ सड़क परियोजना के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी और कौडियाला के बीच 33 किलोमीटर के हिस्से का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया। उत्तराखंड में केदारनाथ को संवारने के बाद अब प्रधानमंत्री ने आज बदरीनाथ के लिए 220 करोड़ रुपये की आधारभूत संरचना विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री ने यहां 538 करोड़ की लागत से बनने वाले हरिद्वार मेडिकल कालेज, 86 करोड़ की लागत से बनने वाले नजीबावाद कोटद्वार एनएच को चौड़ीकरण। 69 करोड़ की लागत से बनने वाले लक्ष्मण झूला के निकट सेतु निर्माण आदि की योजनाएं उत्तराखंड के लिए शिलान्यास किया।