प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल ने घनसाली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटकर संगठन की समस्याओं से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री धामी ने संगठन को उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
सरहद का साक्षी, घनसाली
भिलंगना प्रथमिक शिक्षक संघ संरक्षक मनोज नोटियाल मंत्री, मनमोहन नौटियाल एवं कोषाध्यक्ष विनोद उपाध्याय के़ समन्वय एवं जिला संगठन के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नेगी के सानिध्य में शिक्षकों की अनेक समस्याओं जैसे औपविधिक एवं मानदेय, टीईटी उतीर्ण शिक्षकों के नियमितिकरण, पुरानी पेंशन बहाली तथा वेतनमान, मौलिक नियुक्ति के 2013 के टीईटी प्रशिक्षुओं पर चल रहे न्यायालय में वाद शासन स्तर से निस्तारण आदि के बाबत मुख्यमंत्री को ज्ञापन एवं प्रकरण के निस्तारण हेतु वार्ता हुई। इस अवसर पर संगठन के पूर्व अध्यक्ष विजयराम जोशी, गजेंद्र जोशी, अवदेश मोहन कठैत, सुरजीत सिंह,राजेन्द्र सिंह रावत, जगदीश सेमवाल, सुनीता रतूडी, मुन्नी नेगी, कमल धने, पूरब भण्डारी, कमलेश पांडे, महावीर श्रीयाल, अरूण जोशी, मनमोहन नौटियाल, उमा दत्त नौटियाल, महावीर धनियाल, विनोद उपाध्याय आदि अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।