प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रमुख तीर्थ सेम नागराजा के दर्शन कर शुरू किया पट्टी उपली रमोली में धन्यवाद एवं जन संवाद कार्यक्रम

194
प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रमुख तीर्थ सेम नागराजा के दर्शन कर शुरू किया पट्टी उपली रमोली में धन्यवाद एवं जन संवाद कार्यक्रम
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

ग्रामीणों की मुख्यत: पानी बिजली और शिक्षा स्वास्थ्य की बदहाली की समस्या है जिसको उन्होंने विधायक श्री नेगी के समक्ष रखा।
श्री नेगी ने जनता का धन्यवाद देते हुए बताया कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में भी प्रतापनगर के विकास के लिए कार्य किए हैं और आगे भी जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि जनता ने विपक्ष में बैठने का जो जनादेश दिया है उसका जनहित में बखूबी से निभाने का प्रयास रहेगा। प्रमुख तीर्थ उत्तर द्वारिका सेम नागराजा धाम को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का काम किया जाएगा। नागराजा धाम में रोप वे और पैदल मार्ग पर कैनोपी लगाए जाने का प्रयास करेंगे। पिछले पांच साल में ठप हुए जड़ी बूटी शोध संस्थान को पुनर्जीवित किया जाएगा। विधायक नेगी ने ग्रामीणों को हो रही पानी बिजली की समस्या सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए हैं।

जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक संग ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, न्याय पंच अध्यक्ष रेवत सिंह रावत, जोत सिंह नेगी, जोत सिंह बिष्ट, प्रधान विजय पोखरियाल, धनविर रावत, सोनू शाह, अनिल मटियाल, कुंवर सिंह रावत, प्रधान बलवीर रावत, धर्म सिंह कैंतुरा, क्षेत्र पंच सदस्य शिवी देवी, मनोज रावत, रविन्द्र थपलियाल, हेमराज रावत, राजमल चौहान, बिशन सिंह, धनपाल सिंह, सुमन राणा, प्रदीप मटियाल, बबली लाल, पुरन लाल आदि कई लोग मौजूद रहे।