प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान करने के दिए निर्देश

प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान करने के दिए निर्देश
play icon Listen to this article

शुक्रवार को टिपरी स्तिथ ब्लॉक सभागार में विधानसभा प्रतापनगर के ब्लॉक यूनिट रजाखेत में विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाएं उनकी स्थिति एवं भविष्य की कार्य योजना पर विधायक विक्रम सिंह नेगी के अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक की शुरुआत प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई।

बैठक में पुनर्वास, सिंचाई, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, स्वास्थ्य, उद्यान, लघु सिंचाई, जल संस्थान, जल निगम, कृषि, विद्युत, पेयजल, खाद्य , पर्यटन एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा मुख्यत स्वास्थ्य सेवा में सुधार , रेडियोटेकनिशियन की मांग, विभिन्न सड़क सुधारीकरण और मुआवजे की मांग, खैट मंदिर मार्ग के दुरस्तिकरण की मांग, किसानों को उद्यान विभाग के द्वारा मदद की मांग की गई।

🚀 यह भी पढ़ें :  ओखलाखाल में तृणमूल नवाचार व परम्परा ज्ञान पर आधारित सामुदायिक कार्यशाला का आयोजन

बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री नेगी ने कहा कि सरकारी विभागों को जनता के लंबित मामलों का प्राथमिकता से समाधान करने की आवश्यकता है। अगर अधिकारी जनता के कामों की फाइल पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे तो जनता धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगी।

लोनिवि द्वारा मुआवजे के 4करोड़70लाख की धनराशि वापिस होने से काश्तकारों को लंबे समय से उचित मुआवजे नहीं मिल पाए हैं जो कि न्यायेचित नहीं है।

🚀 यह भी पढ़ें :  मतदान स्थल पर अपना वोट डालने से पहले अपनी पहचान करनी होगी सुनिश्चित

हंस फाउंडेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग धार्मंडल एवं ढुंग मंदार क्षेत्र में दो एम्बुलेंस सेवा प्रदान करे। जिससे आपातकालीन स्थिति में मरीजों को समय रहते स्वास्थ्य लाभ मिल सके। सीएचसी पीएचसी सेंटरों में रेडियो टैक्नीशियन के लिए सरकार से मांग करते हैं।

उद्यान और कृषि विभाग प्रगतिशील किसानों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करे जिससे किसानों को प्रोत्साहन मिले। इससे उद्यानीकरण और कृषि करने वाले काश्तकारों को नए अवसर प्राप्त हो सकेंगे।

समीक्षा बैठक में ब्लॉक कांग्रेस रजाखेत के अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, पीसीसी मेंबर खुशीलाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रतन सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह मंद्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष सी प्रकोष्ठ दिनेश लाल, जिला सचिव विजयपाल रावत, किशोर सिंह मंद्रवाल, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, भीम सिंह सजवान, गुमान सिंह पवार, जय सिंह रावत, प्रधान शुभम नेगी, प्रधान दौलतराम लसियाल, क्षेत्र पंचायत बुद्धि राम जुयाल, पूर्णानंद रतूड़ी राजेंद्र रतूड़ी, प्रधान लक्ष्मण सिंह मंसाराम, विजय पवार, प्रधान जमुना बडोनी, नत्थी सिंह बगियाल, सूरत सजवान, प्रधान भागवत भट्ट, पूर्व प्रधान बलवीर नेगी, प्रधान रोशन लाल, प्रधान विजय सिंह, प्रधान कन्हैया प्रसाद, सूरत सिंह महर आदि कई जनप्रतिनिधि एवं जनता उपस्थित रहे।

🚀 यह भी पढ़ें :  सुरक्षित/शान्तिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर एस0एस0पी0 टिहरी ने किया कार्मिको को ब्रीफ, 463 पार्टियां हुई रवाना