पोस्टर व अभिभाषण से किया नशे के खिलाफ व शैक्षिक उन्नयन के प्रति जागरूक
नकोटः राजकीय इंटर कालेज नकोट की 11वीं की छात्रा कु. संजना जुयाल ने पोस्टर एवं निबन्ध लेखन के पश्चात अपने अभिभाषण से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशा उन्मूलन एवं शैक्षिक उन्नयन के प्रति जागरूक किया।
विद्यालय में नवीन तैनात प्रवक्ता डा. राकेश उनियाल के मार्गदर्शन में छात्रा संजना जुयाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि अभ्यास से विद्या या शिक्षा प्राप्त की जाती है, जो मनुष्य को बुराइयों से दूरकर अच्छाई पर ले जाती है।
कहा कि अनुशासन, शिष्टाचार, सदाचार, सत्संगति, उदार, दया, परोपकार, व्यसनों से दूर आदि जीवन जीने की कला सीखा देती है। छात्रा कु. संजना जुयाल ने नशा उन्मूलन एवं शैक्षिक उन्नयन पर अपने अति उत्तम विचार रखें। बहुत ही सुन्दर लिखने का ढंग, कला, सफाई, रंग, तरीके से प्रोजेक्ट को बनाकर छात्रों के मध्य प्रस्तुत किया।