महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में उत्तराखंड की महान विभूतियों पर पोस्टर प्रदर्शनी एवं व्याख्यान माला आयोजित 

महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में उत्तराखंड की महान विभूतियों पर पोस्टर प्रदर्शनी एवं व्याख्यान माला आयोजित 
play icon Listen to this article

महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में इतिहास परिषद के तत्वाधान में उत्तराखंड की महान विभूतियों पर पोस्टर प्रदर्शनी एवं व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस पोस्टर प्रदर्शनी में इतिहास विषय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रदर्शनी एवं व्याख्यान के निर्णायक मंडल में समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर आरती रावत एवं राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक श्री रामानंद ने निभाया छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड के महान अमर व्यक्तित्व श्री इंद्रमणि बडोनी, पंडित गोविंद बल्लभ पंत, श्री एनडी तिवारी, श्री सुंदरलाल बहुगुणा, श्री चंडी प्रसाद भट्ट, तिलाड़ी कांड की महानायिका तीलू रौतेली, श्रीदेव सुमन, चंद्र कुंवर आदि महान विभूतियों पर अपने वक्तव्य दिए।

🚀 यह भी पढ़ें :  मीजिल्स (खसरा) और रूबेला उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक एवं निर्णायक मंडल के सदस्य श्री रामानंद जी द्वारा उत्तराखंड की महान विभूति पंडित गोविंद बल्लभ पंत, श्री हेमवती नंदन बहुगुणा, श्री एनडी तिवारी आदि राजनेताओं की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर चर्चा की। समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ आरती राव द्वारा महान विभूति गौरा देवी पदम श्री चंडी प्रसाद भट्ट पदम श्री सुंदरलाल बहुगुणा द्वारा पर्यावरण एवं उनके सामाजिक परिवेश पर वक्तव्य दिए। अंत में विभागाध्यक्ष इतिहास डॉक्टर संजीव कुमार जुयाल द्वारा छात्र छात्राओं को इन महान विभूतियों से प्रेरणा लेने उनके जीवन एवं कृतित्व के बारे में बताते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

🚀 यह भी पढ़ें :  लम्बी अवधि से गायब शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्तिः डॉ. धन सिंह रावत
🚀 यह भी पढ़ें :  थलीसैंण में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर चलाया वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी साक्षी द्वितीय प्रियांशु तथा तृतीय उमेश ने प्राप्त किया।