महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषयों पर महाविद्यालय पाबौ में किया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

686
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में समाजशास्त्र विभाग परिषद की ओर से महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषयों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

[su_highlight background=”#870e23″ color=”#f6f6f5″]सरहद का साक्षी @विक्रम सिंह रावत, पौड़ी[/su_highlight]

इस प्रतियोगिता में बी.ए.प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा इसका आयोजन विभाग संयोजक डॉ.तनुजा रावत द्वारा किया गया।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपने द्वारा प्रस्तुत पोस्टर पर अपने अपने विचार भी प्रस्तुत किए जिन का आकलन एवं निरीक्षण निरीक्षण मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया।

निरीक्षण मंडल में डॉ.रोशनी रावत, डॉ.अनिल शाह तथा डॉ.सुनीता चौहान मौजूद थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं के इस प्रयास एवं विचारों को सराहा।

इस प्रतियोगिता में बी.ए.प्रथम वर्ष की छात्रा भारती प्रथम स्थान पर तथा बी.ए .द्वितीय वर्ष की छात्रा निकिता बिष्ट द्वितीय स्थान पर और बी.ए.प्रथम वर्ष की छात्रा रागिनी जॉन तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही लक्ष्मी चौहान तथा संतोषी को भी उनके अच्छे प्रयास के लिए सांत्वना पुरस्कार के लिए नामित किया गया।