नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी, एक हफ्ते के भीतर बरामद की ₹4,70000/- रकमी 4.425 kg अवैध चरस

61
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

1.175 Kg अवैध चरस के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा जनपद को नशा मुक्त किए जाने के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में आज 16.11.2021 को *थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान स्यालगी तिराहा मोड़ पर एक चरस तस्कर दीपक रतूड़ी पुत्र महावीर प्रसाद रतूड़ी (उम्र 40 वर्ष) निवासी ग्राम पाटा थाना नई टिहरी को अल्टो कार संख्या UK09A-4143 में अवैध चरस परिवहन करने पर गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 1.175 किलोग्राम अवैध चरस ( कीमत लगभग ₹120000/-) बरामद की गई है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

दृष्टव्य है कि टिहरी पुलिस द्वारा विगत मात्र 07 दिनों के भीतर 04 अभियोगों में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹4,70000/- की 4 .425 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

पुलिस टीम  में थानाध्यक्ष श्री महिपाल सिंह, उ0नि0 कुंवरराम आर्य, कां0 अखिलेश बिष्ट, कां0 ओमप्रकाश शामिल थे।