अनशन पर बैठे यूकेडी नेता को पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती

52
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अनुबंध समाप्त किए जाने की मांग को लेकर पिछले 6 दिन से अनशन पर बैठे उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर गुसाई को पुलिस ने जबरन अस्पताल में भर्ती करा दिया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, देहरादून[/su_highlight]

 देर शाम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अनशनकारी  यूकेडी नेता को फोर्स फीडिंग के लिए आंदोलन स्थल से उठा लिया और देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करा दिया।

उनके साथ ही उनके सहयोगी तथा उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल को भी पुलिस ने उठा लिया।

मौके पर मौजूद आंदोलनकारियों ने इसका भरसक विरोध किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लेकिन भारी पुलिस बल के सामने उनकी एक न चली।

गौरतलब है कि अनशन कारी धर्मवीर गुसाईं की मेडिकल रिपोर्ट दो दिन से शरीर से कीटोन आने की पुष्टि हुई थी। आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारी का शरीर भोजन न मिलने पर बॉडी प्रोटीन को ही उपभोग करना शुरू कर देता है, जिस पर पेशाब में कीटोन आने लग जाते हैं।

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर गुसाईं ने बताया कि पुलिस प्रशासन उन्हें जबरन भले ही अस्पताल में भर्ती करा रहा है लेकिन इससे आंदोलन का दमन नहीं किया जा सकता, आंदोलन और भी अधिक उग्र होगा।”

फिलहाल 32 दिन से लगातार धरना स्थल पर आंदोलन जारी है और उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव केंद्र पाल सिंह तोपवाल, नगर उपाध्यक्ष पेशकार गौतम, सहित जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद डोभाल अभी धरने पर बैठे हुए हैं।