पोकलैंड मशीन के अंदरूनी पार्ट्स चोरी में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने चम्बा से किया गिरफ्तार, माल बरामद

72
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

बीते 14/15 फ़रवरी 2022 की रात्रि में नैनगांव स्थित विकासनगर-डांमटा-बड़कोट मुख्य मार्ग पर खड़ी टाटा हिताची पोकलैंड मशीन के अंदरूनी पार्ट्स चोरी हो जाने के संबंध में पोकलैंड मशीन की देखरेख करने वाले श्री अर्जुन सिंह रावत पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी नैनगांव थाना कैंपटी, जिला टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना कैंपटी में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

श्री नवनीत सिंह भुल्लर, SSP टिहरी के दिशा-निर्देशन में थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष अजय शाह के नेतृत्व में घटना के 34 घंटे के भीतर घटना में शामिल 03 अभियुक्तों में से 01 अभियुक्त को दिनांक 16.02.2022 को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर घटना का त्वरित खुलाशा किया गया था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त जितेंद्र द्वारा अपने 02 अन्य साथियों क्रमशः देव चौहान निवासी मुजफ्फरनगर व सुनील तोमर निवासी मथुरा (उ0प्र0) के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया था।

थाना कैम्पटी पुलिस टीम द्वारा गत 25 फरवरी 2022 की सांय को उक्त अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगणों में से 01 अन्य अभियुक्त को टर्नल तिराहा, चम्बा से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से पोकलेंड मशीन के 04 अन्य पार्टस गेयर गरारी लोहे के बरामद की गयी।

गिरफ्तार वांछित अभियुक्त

देव चौहान उर्फ रजत उर्फ मल्लू पुत्र रमेश चन्द चौहान (उम्र 25 वर्ष) निवासी शिव मन्दिर के सामने वाली गली तुलसी नगर भोपा रोड़ मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)

पुलिस टीम (थाना कैम्पटी)

1:-थानाध्यक्ष अजय शाह
2:-उ0नि0 नवल किशोर गुप्ता
3:-हे0कां0 (प्रो0) सोहनवीर
4:-कां0 जसवीर चौहान
5:-कां0 परमेश चौहान
6:-म0कां0 मीना तोमर।