उत्तराखंड के चंपावत में सड़क हादसे में हुई लोगों की मृत्‍यु पर प्रधानमंत्री ने किया गहरा शोक व्यक्त 

मन की बात की 88वीं कड़ी (24 अप्रैल 2022) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने की Museum से लेकर Maths तक कई ज्ञानवर्धक विषयों पर चर्चा
play icon Listen to this article

उन्‍होंने पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के चंपावत में सड़क हादसे में हुई लोगों की मृत्‍यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।

🚀 यह भी पढ़ें :  योग महोत्सव के समापन पर फूलों की होली के साथ खूब झूमें विदेशी पर्यटक

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई दिल्ली [/su_highlight]

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया; ‘‘उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है: प्रधानमंत्री’’

🚀 यह भी पढ़ें :  'अग्नि पी' नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल का डीआरडीओ ने किया सफलतापूर्वक परीक्षण

‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्तराखंड में हुए सड़क हादसे के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। दुर्घटना में घायल प्रत्‍येक व्‍यक्ति को भी 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’’

***