कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु टिहरी जिले में प्रतिज्ञा समारोह आयोजित

    51
    तहसील गजा के प्रांगण में सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों द्वारा शपथ
    तहसील गजा के प्रांगण में सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों द्वारा शपथ
    यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

    Pledge ceremony held to prevent infection of Kovid-19 in Tehri district

    सरहद का साक्षी,

    नई टिहरी/गजा: वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु समूचे देश में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, ग्राम पंचायतों व नगर पालिकाओं/पंचायतों में विभिन्न प्रचार-प्रसार माध्यमों से कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

    आज शुक्रवार को प्रातः 11 बजे समूचे जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में शपथ/प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कार्यालय के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में शपथ/प्रतिज्ञा दिलाई।

    इसी प्रकार जिला न्यायालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विकास भवन सहित जिला मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालयों में भी कार्यालध्यक्षो अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम एवं बचाव संबंधी शपथ दिलाई।

    तहसील गजा के प्रांगण में सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों द्वारा शपथ

    गजा: तहसील कार्यालय गजा के प्रांगण में सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों द्वारा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हुए।

    इस मौके पर रजिस्ट्रार कानूनगो सुरेश मोहन डोगरा, आनन्द सिंह सेमवाल, वासिल बाकी नवीस, राजस्व सेवक मुकेश रावत, डाटा आपरेटर आशीष नौटियाल, शुभम नैथानी, वरिष्ठ लिपिक प्रणव सैनी, राजस्व उप निरीक्षक विनोद राणा, राजस्व सेवक दीपक बिजल्वाण, होमगार्ड गजेन्द्र सिंह पुण्डीर, रमेश रमोला, श्रीमती बसंती देवी, पूर्णी देवी, पीआरडी स्वयं सेवक मंगल सिंह नेगी मौजूद रहे। 

    इस लिंक https://pledge.mygov.in/janandolan-covid/ पर प्रमाणपत्र प्राप्त करें