एक अगस्त श्रावणमास का तृतीय सोमवार आज ग्राम जगधार के घण्टाकर्ण महादेव मंदिर परिसर में पीपल, वट, रुद्राक्ष, विल्वपत्र (बेल), आम व जामुन के वृक्षों का रोपण किया।
आचार्य हर्ष मणि बहुगुणा @रानीचौरी
इस हेतु ग्राम सभा जगधार के सभी वृक्ष प्रेमी मानवों का हार्दिक धन्यवाद, इस कार्य को अपना पूर्ण सहयोग देकर यह आश्वस्त भी किया कि इन पौधों की देखभाल और सुरक्षित रखने के लिए पूर्ण प्रयास करेंगे। गांव में सूतक दोष होने के कारण सभी लोग सम्मिलित नहीं हो सके, फिर भी अनिल डोभाल, मुकेश कोठारी, सुमित कोठारी, श्रीमती पूजा कोठारी, श्रीमती रेखा कोठारी, आयुष्मति शिवानी कोठारी, श्री रमेश कोठारी, श्री विनोद कोठारी, श्री जयन्ती प्रसाद कोठारी, श्री ओमप्रकाश कोठारी एवं अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा इस कार्य को सम्पादित करने का श्रेय श्री मस्त राम उनियाल, श्रीमती लीला उनियाल उनके माता-पिता श्री जगदीश प्रसाद उनियाल, श्रीमती सुशीला उनियाल श्री बचन लाल उनियाल व उनका परिवार को है वृक्षों को उपलब्ध करवाने का श्रेय भी उन्हीं को है।